राजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास पर हुआ आयोजन, राष्ट्रवाद को मजबूती देने का लिया संकल्प
चूरू। भारतीय जनता पार्टी चूरू द्वारा पूर्व नेता प्रतिपक्षराजेन्द्र राठौड़ के चूरू आवास पर तिरंगा यात्रा एवं विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने की।कार्यक्रम में पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला महामंत्री चन्द्राराम गुरी, उपजिला प्रमुखमहेन्द्र न्यौल, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया, विधानसभा संयोजक पदमसिंह राठौड़ सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं वंदे मातरम गीत के साथ की गई।जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए बताया कि 10 से 14 अगस्त तक प्रत्येक मण्डल में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी तथा विभाजन विभीषिका की स्मृतियों को साझा किया जाएगा।पूर्व नेता प्रतिपक्षराजेन्द्र राठौड़ ने वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्देश्य है कि देश की नई पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की भावना और अधिक प्रबल हो। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि आज भारत शक्ति और सामर्थ्य का प्रतीक बन चुका है। मुख्य वक्ता बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां राष्ट्र के प्रति समर्पण सर्वोपरि है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता करें एवं तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से राष्ट्रवाद का संदेश फैलाएं।प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 के बाद भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक कार्यवाही कर यह सिद्ध किया है कि देश अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह आज भी भारत के बजाय विदेशी बयानों में विश्वास रखती है।प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने विभाजन की पीड़ा को स्मरण करते हुए कहा कि भारत की सैन्य शक्ति और सूझबूझ आज पूरी दुनिया के लिए अध्ययन का विषय बन चुकी है।जिला संगठन प्रभारी रामगोपाल सुथार ने बताया कि मण्डल एवं बूथ स्तर पर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी और कार्यकर्ता ‘नमो ऐप’ डाउनलोड कर कार्यक्रमों से जुड़ेंगे। उन्होंने राज्य सरकार की 75% घोषणाओं पर तेजी से कार्य आरंभ करने की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक भास्कर शर्मा ने किया।इस अवसर पर जिले के सभी मण्डल अध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक, जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।