झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षकों के सभी कैडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा मंत्रालय राजस्थान सरकार द्वारा की गई वादाखिलाफी को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम द्वारा आहुत प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत जिले के बहुत बड़ी संख्या में शिक्षकों ने संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी व जिलाध्यक्ष अशोक कुलहरि के नेतृत्व में जिला कलेक्टर कार्यालय पर उपस्थित होकर राजस्थान सरकार, शिक्षा मंत्रालय और शिक्षा मंत्री के खिलाफ संगठन के 25 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों ने कलेक्टर कार्यालय पर सरकार और शिक्षा मंत्रालय के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांग पत्र में सातवां वेतनमान केंद्र के समान हूबहू लागू करना, शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए स्थाई और पारदर्शी नीति लागू करना, पुरानी पेंशन योजना हूबहू लागू करना, तृतीय श्रेणी शिक्षकों की पदोन्नति व पूरे सेवाकाल में शिक्षकों को चार एसीपी सहित कुल 25 मांगे सम्मिलित है। प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ शिक्षक नेता रणवीर गोदारा, राधेश्याम मान, महेश सैनी, निरंजन शर्मा, सुबेंद्र बिजारणियां, विनोद चौधरी, गोरूराम कुलहरि, होशियार सिंह लुनाइच, जिला मंत्री सुदेश, सभाध्यक्ष वेदप्रकाश, सुदेश यादव, राज्य स्तर पर पुरस्कृत सुभाष डैला, महेंद्र पूनियां, रामसिंह राहड़, रतिराम धींवा, अमित बराला, चरणसिंह, रामफल गुरावा, राकेश कुलहरि, नरेंद्र झाझड़िया, रणधीर सिंह बुडानिया, सुरेंद्र झाझड़िया, रामकुमार कुलहरि, रामसिंह कुलहरि, संदीप पायल, रामकरण सैनी, अमरसिंह डूडी, शेरसिंह, मनीष कुलहरि, धर्मेंद्र, विकास बुडानिया, धर्मवीर बलौदा, रिछपाल बाबल आदि बहुत बड़ी तादात में शिक्षक उपस्थित रहे।