विश्व में प्रति वर्ष 10 लाख से ज्यादा मृत्यु सड़क हादसों में होती है- मोनू सिंह मीणा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल के नवरंग कला मंडपम में बुधवार को परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ के बारे में पावर पॉइन्ट प्रजेंटेशन में माध्यम से सभी विद्यार्थियों एवं स्कूल बस ड्राइवर (सारथी) को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं मानवीय भूल और लापरवाही से होती हैं। इसलिए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। गाड़ी में सीट बैल्ट का प्रयोग करें। गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, यातायात के सभी नियमों एवं संकेतों का पालन करें। वहीं 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे बाइक व गाड़ी न चलाएं, पैदल यात्री हमेशा सड़क के दाएं तरफ चले एवं चौराहों पर लगी लाल, पीली एवं हरी बत्ती के नियमों का पालन करें। सेमीनार के अगले चरण में जिला परिवहन अधिकारी मोनू सिंह मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व में प्रति वर्ष 10 लाख से ज्यादा मृत्यु सड़क हादसों में होती हैं। इसमें सबसे ज्यादा मृत्यु का आंकड़ा भारत में हैं। अर्थात डेढ़ लाख से ज्यादा व्यक्ति भारत में सड़क दुर्घटना में मरते हैं। यदि हम सभी जागरुक होकर यातायात नियमों का पालन करें तो इन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती हैं। उन्होंने नए यातायात नियमों के बारे में विस्तार से सभी को समझाया और कहा कि कोई भी व्यक्ति, वाहन लाइसेंस, बीमा, प्रदूषण कार्ड, रजिस्ट्रेशन एवं फिटनेस के बिना न चलाएं। इसके पश्चात स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सभी को सामूहिक रूप से खुद व दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ दिलाई एवं मोनूसिंह मीणा एवं रमेश कुमार यादव का आभार व्यक्त किया। सेमीनार में सभी विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से खुद व औरों को भी जागरूक करने का संकल्प लिया। सेमीनार में छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा तथा प्रशासक कमलेश कुलहरि तथा स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।