एमवीआर टेक्नोलॉजी को प्लांट संचालन का ठेका, निजी टैंकरों द्वारा फिकल्स स्लज खुले में छोड़ने पर जुर्माना और पुलिस कार्रवाई होगी लागू
तारानगर। नगरपालिका में बुधवार को अधिशाषी अधिकारी अजय प्रताप सिँह सांखला की अध्यक्षता में फिकल्स ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर बैठक हुई जिसमें ईओ अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पालिका क्षेत्र में फिकल्स सदस्य ट्रीटमेंट प्लांट बनकर तैयार है और क्रियाशील है उक्त प्लाट को चलाने के लिए रख रखाव सहित सभी कार्य का ठेका एमवीआर टेक्नोलॉजी गुंटुर आंध्र प्रदेश को है उक्त प्लाट की क्षमता 25 केएलडी है अजय प्रताप ने बताया कि नगरीय सीमा व सीमा क्षेत्र से 15 किमी की परिधि में प्लस कर मुलाबा का ट्रीटमेंट अब उक्त प्लाट में किया जाएगा। फिकल्स स्लग को घरों से ले जाकर खुले स्थान पर छोड़ने वाले निजी टैंकरों पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव लिया गया साथ ही टैंकर के विरुद्ध पहली बार ₹2000 जुर्माना लगाने तथा पुनरावृत्ति होने पर जमाने के साथ-साथ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया ईओ ने बताया कि एमवीआर टेक्नोलॉजी गुंटुर आंध्र प्रदेश के पास फिजिकल सलाद उठाने के लिए टैंकर उपलब्ध है हजार रुपए सर्वसम्मति से शुल्क निर्धारित किया गया किसी भी घर में फिकल्स स्लज खाली करवाए जाने के लिए नगर पालिका के स्वच्छता निरीक्षक से संपर्क कर रसीद जारी करवा कर उक्त कंपनी के सुपरवाइजर के प्रस्तुत करनी होगी उक्त कंपनी निशुल्क अपना टैंकर भेज कर फिकर सलाद खाली करवाएगी इसके अलावा निजी वेंडर द्वारा अगर पालिका के संचालित प्लांट में टैंकर खाली किया जाता है तो उसके लिए निशुल्क किए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक में पालिका कार्मिक लक्खू सिंह, सफाई निरीक्षक त्रिशूल भाटी, अनिल कुमार, आयुष वर्मा, गोपालराम, नितेश सहित पालिका स्टाफ उपस्थित रहा।