शिक्षकों की मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
78

स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगतियाँ और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति सहित कई मुद्दों पर दिया ज्ञापन, चूरू में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि पूरे प्रदेश स्तर पर गुरुवार को एक साथ सभी उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न मांगों जैसे शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, शिक्षकों के सभी लंबित पदोन्नतियां समयबद्ध कार्यक्रम तय कर शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में लंबित तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान करने, रिक्त पदों को तत्काल भरने, शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, छठे व सातवें वेतन आयोग की मंशानुरूप वेतनमान देकर तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित अनेक मांगों के लिए सरकार का समय-समय पर ध्यान आकर्षित किया है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, चूरू शाखा अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंगोदिया, मंत्री होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, उपाध्यक्ष रेणु सुईवाल, बबीता कस्वां, राजेन्द्र महर्षि, नरपाल सिंह, विक्रम स्वामी, परमेन्द्र सिहाग, केशर देव सैनी, सीताराम खरोड़, प्रतापदान चारण, गजेन्द्र महर्षि, विजेन्द्र भाटी, अनुपम सैनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, मंगलचन्द सैनी व चूरू शहर अध्यक्ष शांती सैनी आदि उपस्थित थे।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

शिक्षकों का ज़बरदस्त प्रदर्शन | स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग | को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा | Churu News

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here