स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगतियाँ और गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति सहित कई मुद्दों पर दिया ज्ञापन, चूरू में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन
चूरू। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मीडिया प्रभारी कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि पूरे प्रदेश स्तर पर गुरुवार को एक साथ सभी उपखंड अधिकारियों को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में शिक्षा व शिक्षकों की विभिन्न मांगों जैसे शिक्षा विभाग में समस्त संवर्गों के स्थानांतरण से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ करने, शिक्षकों के सभी लंबित पदोन्नतियां समयबद्ध कार्यक्रम तय कर शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण कर न्यायालय में लंबित तृतीय वेतन श्रंखला के शिक्षकों की पदोन्नति पर विधि एवं शिक्षा विभाग को त्वरित निस्तारण करवाने के निर्देश प्रदान करने, रिक्त पदों को तत्काल भरने, शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए शिक्षकों को समस्त गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, छठे व सातवें वेतन आयोग की मंशानुरूप वेतनमान देकर तृतीय श्रेणी एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगतियों को दूर करने सहित अनेक मांगों के लिए सरकार का समय-समय पर ध्यान आकर्षित किया है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, चूरू शाखा अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंगोदिया, मंत्री होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, उपाध्यक्ष रेणु सुईवाल, बबीता कस्वां, राजेन्द्र महर्षि, नरपाल सिंह, विक्रम स्वामी, परमेन्द्र सिहाग, केशर देव सैनी, सीताराम खरोड़, प्रतापदान चारण, गजेन्द्र महर्षि, विजेन्द्र भाटी, अनुपम सैनी, सूर्यप्रकाश शर्मा, मंगलचन्द सैनी व चूरू शहर अध्यक्ष शांती सैनी आदि उपस्थित थे।