सरदारशहर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सरदारशहर द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें शिक्षकों से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मांगों को रखा गया। इस ज्ञापन में प्रमुख रूप से सभी अड़चनों को दूर कर तृतीय श्रेणी शिक्षक सहित सभी लंबित डीपीसी (वेतन निर्धारण/पदोन्नति) शीघ्र कराने की मांग की गई। साथ ही तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्गों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से खोले जाने की आवश्यकता जताई गई।तहसील अध्यक्ष आशाराम मेघवाल ने कहा कि वर्षों से लंबित स्थानांतरण प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाए ताकि शिक्षकों को कार्यस्थल पर संतुलन मिल सके। तहसील मंत्री मनोज गौड़ ने कहा कि शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कार्यों, विशेषकर बीएलओ जैसी जिम्मेदारियों से मुक्त किया जाए, ताकि विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियाँ सुचारु रूप से संचालित हो सकें।इस अवसर पर जगदीश जोशी, ललित वर्मा, चिरंजीलाल चौधरी, डॉ. प्रभा पारीक, विकास पारीक, गोपाल जांगिड़, कृष्ण गोपाल शर्मा, बाबूलाल परिहार, परमानंद स्वामी, मनोज कुमार स्वामी, राकेश सांकृत्य, शुभकरण स्वामी, रमेश सैनी, शंकर लाल शर्मा, विनोद कुमार मीणा, गंगाराम सुथार, महावीर दान, सुशील गोस्वामी, रविकांत सैनी, मीणा शंकर, दुनिचंद जोशी, अनोपसिंह, जितेंद्र शर्मा सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे और अपनी मांगों को प्रखर रूप से प्रस्तुत किया।