सामाजिक कार्यकर्ताओं व गणमान्य नागरिकों ने दी फोन पर बधाई और शुभकामनाएं, क्षेत्र में खुशी की लहर
चिड़ावा।कस्बे के रहने वाले और राजस्थान परिवहन विभाग के जोधपुर जिला परिवहन कार्यालय में कार्यरत राहुल बसवाला के सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने पर सामाजिक कार्यकर्ता मेहर कटारिया, पूर्व पार्षद महेश कटारिया, समाजसेवी सुरेंद्र सैनी, तेजप्रकाश–राकेश सोनी, मुकेश सैनी, रजनीकांत कटारिया, सम्राट तामड़ायत, विशाल सैनी, मनोज कटारिया, यशपाल सैनी, सुशील जांगिड़, गिरधारी सैनी, योगेंद्र सैनी, प्रमोद कटारिया आदि ने फोन पर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।