गुजरात में आयोजित जोनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गईं, चूरू स्टेशन पर किया गया खिलाड़ियों का माल्यार्पण
चूरू। सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो में क्वालीफाई कर चूरू पहुंचने पर गुरुवार को नूपुर अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया। कोच हेमंत भाटी ने बताया कि 3 से 6 अगस्त तक गुजरात के गांधीनगर में हुई सीबीएसई जोनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें चूरू के 11 खिलाड़ी षामिल हुये थे। भाटी ने बताया कि नूपुर अग्रवाल ने अंडर 19 के अंडर 68 भार वर्ग में भाग लेकर पूर्व राष्ट्रीय पदक विजेता मध्य प्रदेश की मुस्कान चावला को परास्त कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया और 4 से 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। टीम मैनेजर अंजना शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रावी शर्मा, माही, सरिता, दिव्या नेहरा, भव्या नेहरा, रोनित, निकित, अली जीशान, लोकेश भाकर, प्रतीक श्योराण ने भी षानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान चूरू रेलवे स्टेषन पर गुरूवार को इन खिलाड़ियों का मार्ल्यापण कर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर नीतू नेहरा, अविनाश नेहरा, बलकेश, रामनिवास अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, शहजाद खान, चंद्रकला भांभू, अकादमी सह कोच वरुण शर्मा, प्रभा अग्रवाल, आशीर्वाद, पार्थ नेहरा सहित बेलमोंट स्कूल के स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।