प्रशासनिक मदद के अभाव में ग्रामीणों ने खुद संभाला मोर्चा, बालाजी गौ सेवा समिति की टीम ने निभाई अहम भूमिका
तारानगर। तहसील के गांव जिगसाना में बुधवार सुबह एक 15 फीट गहरे पुराने कुएं में एक नंदी गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर तारानगर से बालाजी गौ सेवा समिति की टीम मौके पर पहुंची। कुएं की गहराई अधिक होने और संसाधनों की कमी के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। लेकिन ग्रामीणों के सहयोग से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नंदी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।घटना को लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। उनका आरोप है कि सूचना देने के बावजूद न तो कोई प्रशासनिक प्रतिनिधि मौके पर पहुंचा और न ही कोई सरकारी मदद मिली। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही पूरे रेस्क्यू की व्यवस्था की।
बालाजी गौ सेवा समिति के अध्यक्ष पवन स्वामी ने बताया कि हमें सुबह ग्रामीणों से सूचना मिली कि संभवतः रात के समय नंदी कुएं में गिर गया था। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर सीमित संसाधनों में भी पूरी मेहनत से नंदी को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला, लेकिन ग्रामीणों ने भरपूर साथ दिया।रेस्क्यू ऑपरेशन में जोगेंद्र, सुमित महर्षि, नवदीप, प्रमोद, योगेश, कालू, कुलदीप, संजय, महेंद्र, फौजी, रविंद्र सुथार, चुनीलाल, कन्हैयालाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।