सरदारशहर। तहसील के मालसर गांव में राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय के सामने लगे जर्जर विद्युत पोल को जल्द से जल्द बदलने की मांग की गई है।विद्यालय प्रशासन ने विद्युत विभाग के सहायक अभियंता को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि यह पोल पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है तथा बीच से दो भागों में विभाजित हो चुका है।स्थिति की जानकारी विभाग को पूर्व में भी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। विद्यालय के पास पोल होने के कारण छात्र-छात्राएं भयभीत रहते हैं और किसी भी समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।विद्यालय प्रशासन ने विद्युत पोल को शीघ्र बदलने की मांग करते हुए संभावित दुर्घटना से पहले समाधान की अपील की है