चूरू में राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न, जयपुर रैली को सफल बनाने का आह्वान

0
191

जिला अध्यक्ष विक्रम पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुई बैठक में 20 अगस्त को जयपुर में आयोजित विशाल रैली के लिए एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया गया

चूरू। राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष विक्रम पाल सिंह के मुख्य आतिथ्य में तथा शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खोकर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट सद्दाम हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष सुलेमान मणीयार, देहात अध्यक्ष चन्दनमल मेघवाल, अजीज खान दिलावरखानी, एडवोकेट अनिश खान, खालिद कुरैशी सहित अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।बैठक में आगामी 20 अगस्त 2025 को जयपुर में आयोजित होने वाली विशाल रैली को सफल बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी महबूब खान, उपाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी, जाफर खान, रामेश्वर प्रसाद नायक, श्रवण बसेर, आरिफ खान, नवाब मनीयार, समीर भाटी, मुकेश, आसिफ भाटी, नसीरुद्दीन राजगद्दिया, चंद्रभान, सिकंदर, शोएब, राकेश, ओमप्रकाश बाकोलिया, हिमांशु, कासम सिसोदिया, अल्ताफ रंगरेज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए आगामी रैली को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर अभियान चलाने पर जोर दिया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने मिलकर कांग्रेस की मजबूती और पंचायत राज संस्थाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता जताई।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here