मोहनका की ढाणी में अधूरी सड़क से हादसे में राधेकांत सैनी की गई जान; जांच कर दोषियों पर कार्रवाई और अधूरा निर्माण पूर्ण करने की मांग, एसडीएम ने नगरपालिका ईओ को दिए निर्देश
चिड़ावा।पंचायत समिति में एसडीएम नरेश सोनी को कस्बे की मोहनका की ढाणी स्थित सैनी धर्मशाला के सामने वार्ड संख्या 2 एवं 4 के आम रास्ते पर नगरपालिका द्वारा सड़क निर्माण में रास्ते के दो टुकड़ों को बिना सड़क निर्माण के छोड़ दिया गया था। जिसके संदर्भ में शिकायत की गई। ज्ञापन में लिखा गया कि इसके कारण आए दिन दुर्घटनाओं और दो अगस्त 2025 को उसी अधूरे सड़क निर्माण वजह से वार्ड संख्या दो के राधेकांत सैनी की भी मृत्यु हो गई थी। उक्त रास्ते का टुकड़ा बिना सड़क निर्माण के क्यों रहा इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं बचे हुए निर्माण को पूरा करवाने का निवेदन ज्ञापन के माध्यम से किया। साथ ही एसडीम ने साथ ही वीसी में मौजूद चिड़ावा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को बुला कर उक्त मामले के बारे में निर्देशित भी किया। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रतिनिधि सुरेंद्र सैनी, सामाजिक कार्यकर्ता मेहर कटारिया, तेजप्रकाश सोनी, राकेश सोनी, संजय कटारिया, मुकेश सैनी, अमित कटारिया, विशाल सैनी, लक्ष्मीकांत सैनी, हिमांशु सैनी, मनोज कटारिया आदि मौजूद थे।