चूरू। अगुणा मोहल्ला स्थित प्राचीन श्रीश्याम मंदिर में श्रावण महोत्सव के अन्तर्गत शिवालय में श्रद्वालुओं द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। पुजारी जगत दाधीच ने बताया महिलाओं व श्रद्वालुओं द्वारा भगवान शिव की आरती की भजनों की प्रस्तुति के साथ वातावरण का आध्यात्मिक बना दिया। भजन संध्या का शुभारंभ श्रीगणेश वंदना से किया गया। श्री दाधीच ने बताया कि भजन संध्या में भगवान शिव, श्रीश्याम बाबा, बालाजी महाराज व मां दूर्गा के भजनों पर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुजारी दाधीच ने बताया कि मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर भगवान श्रीश्याम महाराज श्रीबालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर देश व राज्य में खुशहाली की मंगल कामना की।