लॉयन लक्ष्मीनारायण शर्मा की पुण्यतिथि पर सेवा कार्य, पुस्तक पठन व मानवीय मूल्यों पर हुई चर्चा

0
35

चूरू। लाइन्स क्लब चूरू समर्पण द्वारा समय-समय पर जिला कारागृह में सेवा कार्य किये जाते हैं। रविवार को लॉयन गणेश शर्मा द्वारा अपने पिता लॉयन लक्ष्मीनारायण शर्मा की पुण्य तिथि पर 208 बंदियों को भोजन प्रसाद दिया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रांतीय सचिव डॉ. कमल वशिष्ठ ने कहा कि कारागृह में भौतिक सुविधाएं देने और बंदियों के चारित्रिक विकास के लिए क्लब समर्पित है। शिक्षाविद ओमप्रकाश तंवर ने बंदियों से पुस्तक पठन की जानकारी ली और नियमित अध्ययन के लिए प्रेरित किया। क्लब प्रवक्ता राजेन्द्र मुसाफ़िर ने कहा कि जीवन में प्रेम-सद्भाव के साथ निस्वार्थ मानवता की सेवा करना ही धर्म-पालन है। जेल अधीक्षक नरेन्द्र कुमार स्वामी की अनुमति से जेल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य प्रहरी महेन्द्र सिंह, प्रहरी मुकेश कुमार खीचड़, नरेश कुमार कस्वां, सांवरमल मीणा, प्रदीप कुमार मीणा, मेनका शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इससे पूर्व लॉयन डॉ. कमल वशिष्ठ और सीमा वशिष्ठ ने चूरू के गायत्री नगर में तंबू में निवास कर रहे लुहार परिवार को छत बनाने के लिए दो बड़ी लोहे की टिन भेंट की।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here