राजेश भाम्भू अध्यक्ष पद पर विजयी, 59 मत प्राप्त कर हासिल की जीत
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, जिला शाखा हनुमानगढ़ के चुनाव रविवार को हनुमानगढ़ जंक्शन में पूर्ण लोकतांत्रिक वातावरण में सम्पन्न हुए। इस अवसर पर कर्मचारियों में उत्साह व सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। चुनाव प्रक्रिया का संचालन सहायक लेखाधिकारी रतन सिंह एवं सतपाल जाखड़ द्वारा चुनाव अधिकारी के रूप में पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया।संघ के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवारों – नरेश कुमार और राजेश भाम्भू – के बीच सीधा मुकाबला रहा। कुल 103 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया।चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही यह स्पष्ट हो गया कि राजेश भाम्भू ने नरेश कुमार को कड़े मुकाबले में 15 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। राजेश भाम्भू को कुल 59 मत प्राप्त हुए, जबकि नरेश कुमार को 44 मतों से संतोष करना पड़ा। परिणाम घोषित होते ही राजेश भाम्भू के समर्थकों में हर्ष की लहर दौड़ गई और विजयी उम्मीदवार का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।चुनाव पश्चात राजेश भाम्भू ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और कर्मचारियों की समस्याओं व अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने पारदर्शी प्रशासन, सामूहिक भागीदारी और संगठन की मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही।चुनाव अधिकारी रतन सिंह एवं सतपाल जाखड़ ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रही। सभी सदस्यों ने अनुशासन का परिचय दिया जिससे चुनाव एक आदर्श उदाहरण बन गया। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि नई कार्यकारिणी कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता देगी।