चूरू। स्थानीय दुर्गा भवन में रविवार को एक दिवसीय एक्यूप्रेशर फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ डॉ. मोतीलाल सोनी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में कमर दर्द, घुटना दर्द, स्लिप डिस्क, गैस और डायबिटीज के 121 मरीजों का उपचार जापानी मशीनों द्वारा सीकर के डॉ. आर.एन. वर्मा, डॉ. गणेश सोनी, डॉ. पूजा शर्मा व डॉ. मोतीलाल सोनी ने निःशुल्क सेवाएं दी। इस अवसर पर हुकमीचंद सोनी, निरंजनलाल दर्जी व श्याम सुंदर ने सहयोगी भूमिका निभाई।