सूरजगढ़।राजकीय महाविद्यालय सूरजगढ़ में में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में नीति से परिवर्तन तक : राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता महाविद्यालय कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. नितेश रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सह आचार्य डॉ. सीताराम भार्गव ने की। डॉ. नितेश ने बताया कि नई शिक्षा निति का उद्देश्य भारतीय ज्ञान परंपरा, नवाचार, शोध व तकनीक पर बल देकर कुशल एवं सक्षम युवा तैयार करना है। साथ ही बदलते विश्व में रोजगारपरक शिक्षा व्यवस्था का निर्माण करते हुए आत्मनिर्भर भारत में राष्ट्रीयता का भाव रखने वाले युवा तैयार करना है। डॉ. सीताराम भार्गव ने बताया कि शिक्षा नीति में सम्पूर्ण विकास को लेकर छात्रों को रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। इस शिक्षा प्रणाली में छात्रों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। महाविद्यालय में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।