झुंझुनूं का स्नेह और प्यार ही मेरी पूंजी है — एमडी चोपदार

0
13

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय स्थित न्यू गेस्ट हाउस में मोहल्ला खोरा के सर्व समाज द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने शिरकत की। इस अवसर पर चोपदार ने कहा कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर मेरी नियुक्ति पर मेरे गृह ज़िले के सर्व समाज द्वारा दिया गया यह आत्मीय सम्मान मेरे लिए अत्यंत गौरवपूर्ण और भावुक कर देने वाला क्षण है। मैं मोहल्ला खोरा के समस्त नागरिकों, वरिष्ठजनों, समाजबंधुओं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने इस आयोजन को आत्मीयता और स्नेह से भरा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चोपदार ने सभी समाजबंधुओं से अपील की कि वे कांग्रेस के संगठन से जुड़कर देश व राज्य के विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आज देश को ऐसी पार्टी की आवश्यकता है जो सर्वसमाज की बात करे, हर वर्ग को साथ लेकर चले, और जनहित को सर्वोपरि माने — और वह पार्टी है भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर भी तीखा प्रहार करते हुए कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह महंगाई हो, बेरोजगारी हो या सामाजिक सौहार्द की बात। आज जनता ठगा सा महसूस कर रही है। आने वाले चुनावों में हमें पूरी एकजुटता के साथ कांग्रेस का समर्थन करना होगा ताकि हम अपने गांव, शहर, जिला, राज्य और देश को सही मायनों में विकास की ओर ले जा सकें। इस विशेष अवसर पर एमडी चोपदार ने एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि न्यू गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार कार्य डॉ. सलाउद्दीन चोपदार फाउंडेशन के आर्थिक सहयोग से करवाया जाएगा। यह घोषणा उपस्थित जनसमुदाय द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत की गई। अपने संबोधन में उन्होंने भावुक होते हुए कहा मैं और मेरा परिवार हमेशा झुंझुनूंवासियों के साथ तन-मन-धन से खड़ा रहा है। मैंने झुंझुनूं से कभी कुछ नहीं मांगा, केवल स्नेह और प्यार ही मेरी पूंजी है। और मुझे पूरा भरोसा है कि जब भी मैं झुंझुनूंवासियों से कुछ मांगूंगा, वे मुझे सूद समेत लौटाएंगे। समारोह में विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों, कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम में तवाब अली तगाला, हाजी मोहम्मद, अमीन खान भाटी, सत्तार खान, हाजी असगर खान, हाजी रशीद खान, जोया इलयास खान, आगवन इकबाल भाटी, खादिम हुसैन भाटी, इकरामुद्दीन टाईवाला, मुमताज खान, बाबू खान, सरखेल बाबू खान सूरजगढ़वाला, पूर्व पार्षद इकराम मिस्त्री, उस्मान खिलजी, इस्लाम खान, इकबाल जाजोदिया, नासिर खान, मकसूद टेलर, मोहम्मद अली भिश्ती, रोशन खान दायमका, सरफराज खिलजी, खुर्शीद गौहर, कैप्टन सुल्तान खान, कमांडो अकरम खान, यूनुस रंगरेज, इश्तियाक कुरैशी, उस्मान पठान मालीगांव, एजाज मोहम्मद, मौलाना अरशद, लतीफ खानजादा, अल्मशेर खान, गुलाम हुसैन, इरफान कुरैशी, हाजी फारुक अलादीन, मास्टर यूनुस भाटी व इमरान बड़गुर्जर सहित सैंकड़ों की तादाद में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here