चूरू में सिवरेज, ड्रेनेज और फोरलेन रिंग रोड सहित विकास परियोजनाओं को मिली सरकार से मंजूरी

0
61

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

चूरू। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के निवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में चूरू विधायक हरलाल सहारण ने चूरू शहर के व्यापक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत नई परियोजनाओं की घोषणा की। सहारण ने बताया कि बजट 2025-28 के तहत अमृत 200 योजना के तहत चूरू में सिवरेज लाईन बिछाने, अतिरिक्त एसटीपी निर्माण और शोधित पानी के पुनः उपयोग का कार्य मंजूर हुआ है, जिसकी कुल लागत 89.72 करोड़ रुपये है।सहारण ने आगे बताया कि शहर में बरसाती जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए ड्रेनेज प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किया गया है। वार्ड नं. 35, 36, सैनिक बस्ती, डाबला रोड, जयपुर पुलिया व ताजूशाह तकिया जैसे जलभराव स्थलों पर पंपिंग स्टेशन और नई पाइपलाइन का निर्माण होगा। डीपीआर बनते ही इसे राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा ताकि जलभराव की समस्या से जल्द निजात मिल सके।विधायक ने चूरू में फोरलेन रिंग रोड निर्माण के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से हुई हालिया मुलाकात की जानकारी देते हुए कहा कि इसकी डीपीआर जल्द तैयार कर वित्तीय मंजूरी दी जाएगी, जिससे शहर को और भी विकास की सौगात मिलेगी।भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने घर-घर कचरा संग्रहण के लिए राज्य सरकार से 18.70 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति मिलने की जानकारी दी। इस योजना के तहत 35 ऑटो टीपर लगाए जाएंगे, जिनमें जीपीएस सिस्टम होगा। कचरा संग्रहण की निगरानी के लिए नगर परिषद कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल भी बनाया जाएगा।भाजपा जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने कहा कि चूरू के व्यापक विकास में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और विधायक की मेहनत झलक रही है। जलभराव क्षेत्रों में रिचार्ज वेल बनवाकर भूजल स्तर बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे पानी का निकास तेज होगा।नगर परिषद की पूर्व नेता प्रतिपक्ष विमल गढ़वाल ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस बोर्ड के कारण विकास ठप था, लेकिन अब विधायक हरलाल सहारण के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, धर्मेंद्र राकसिया, उपजिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, जिला उपाध्यक्ष भास्कर शर्मा, जिला मीडिया संयोजक राजीव शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

ठेकेदारों का बड़ा आंदोलन | 14सूत्री मांगों को लेकर यूनाईटेड कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन का विरोध प्रदर्शन

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here