बिजली के पोल से फैलते करंट की पुरानी समस्या से नाराज़ लोग बोले: जल्द समाधान नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
चूरू। शहर की बादशाह कॉलोनी में करंट हादसे के बाद शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कॉलोनी में 6 वर्षीय एक मासूम बिजली के करंट की चपेट में आकर झुलस गया, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम बादशाह कॉलोनी में एक मकान के पास लगे बिजली के पोल से घर मे करंट फैल गया, जिसकी चपेट में एक मासूम बच्चा आ गया। करंट से झुलसे बालक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शनिवार दोपहर 1 बजे करीब बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मौके पर विरोध दर्ज कराया। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि कॉलोनी में बिजली के पोल मकानों के बेहद नजदीक लगे हैं। खराब मौसम या हवा के चलते तार मकानों को छू जाते हैं, जिससे करंट पूरे मकान में फैल जाता है। लोगों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार करंट फैलने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विभाग ने इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।