राजू पंडित के समर्थन में चूरू डीएसओ कार्यालय पहुंचे बघेला के ग्रामीण
चूरू। जिले के सिद्धमुख क्षेत्र के बघेला गांव में राशन डीलर की बहाली को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण चूरू स्थित डीएसओ कार्यालय पहुंचे और पूर्व डीलर राजू पंडित के समर्थन में प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।ग्रामीणों का कहना है कि राजू पंडित बीते छह वर्षों से गांव में ईमानदारी और निष्ठा से राशन वितरण का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजू जरूरतमंदों को घर-घर राशन पहुंचाते थे और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी। इसके बावजूद हाल ही में उन्हें पद से हटा दिया गया, जिससे गांववासियों में आक्रोश है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस फैसले के पीछे राजनीतिक दबाव काम कर रहा है और सिर्फ कुछ गिने-चुने लोग राजू का विरोध कर रहे हैं, जबकि गांव के 90 प्रतिशत लोग उनकी बहाली चाहते हैं।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उन्होंने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना से मुलाकात कर शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने डीलर की बहाली के आदेश भी जारी किए। लेकिन अब तक इन आदेशों की पालना नहीं की गई है।प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण अपने साथ 300 से अधिक राशन कार्ड भी लेकर पहुंचे, ताकि यह साबित किया जा सके कि वे वाकई डीलर के कार्य से संतुष्ट हैं। जानकारी के अनुसार बघेला गांव में कुल 654 घर हैं, जिनमें 3846 लोग निवास करते हैं और 2255 पंजीकृत मतदाता हैं। इनमें से अधिकांश लोग चाहते हैं कि राजू पंडित को पुनः डीलर नियुक्त किया जाए।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025