तेज रफ्तार बस ने मारी बाइक सवार को टक्कर, घायल बाइक सवार जयपुर रैफर
चिड़ावा।कस्बे में संचालित परमहंस स्कूल चिड़ावा की स्कूल बस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें बच्चों की जान भी बाल—बाल बची है। जानकारी के अनुसार चिड़ावा में संचालित परमहंस स्कूल चिड़ावा की स्कूल बस शुक्रवार सुबह स्कूल के बच्चों को मंड्रेला की तरफ से लेकर चिड़ावा आ रही थी। बस तेज रफ्तार में थी। इस दौरान श्योपुरा बस स्टैंड पर सामने से आ रही एक बाइक को इस स्कूल बस के चालक ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार भी गंभीर घायल हो गया। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही बस के आगे शीशा भी तेज आवाज के साथ टूटकर गिर गया। अचानक हुए हादसे और आवाज के कारण बस सवार स्कूली बच्चों में दहशत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। घायल बाइक सवार ओजटू निवासी दलीप बताया जा रहा है। जिसे गंभीर हालत में झुंझुनूं से जयपुर रैफर किया गया है। वहीं दहशत में आए बच्चों को भी दूसरी बस से स्कूल तक पहुंचाया गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस जब बाइक से टकराई तो तेज आवाज हुई। बस सड़क के नीचे उतर गई और पलटते पलटते बची। यदि बस पलटती तो बस में सवार स्कूली बच्चों को भी चोटें लग सकती थी। हालांकि इस हादसे में स्कूली बच्चों के चोटिल होने को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो स्कूल बस के चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है। इधर, स्कूल बसों की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा देखा जा रहा है। इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन से भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हमें स्कूल प्रबंधन की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025