झुंझुनू । अजीत जांगिड़
सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत सीकर जिले के डाबला से खेतड़ी, सिंघाना होते हुए चिड़ावा तक नई रेलवे लाइन बिछाने के मामले को लोकसभा में उठाया। सांसद ने कहा कि डाबला में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। लेकिन झुंझुनूं जिले के खेतड़ी, सिंघाना, चिड़ावा, झुंझुनूं जैसे औद्योगिक एवं व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कस्बे इस कॉरिडोर से सीधे रेल मार्ग से नहीं जुड़े हैं। सांसद ने कहा कि पूर्व में डाबला से खेतड़ी, सिंघाना तक हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की मीटर गेज रेलवे लाइन संचालित थी। जो अब बंद हो चुकी है। यह पूरी भूमि पहले से ही रेलवे की है। जिससे भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता न्यूनतम होगी और प्रस्तावित ट्रेक की कुल लंबाई लगभग 70 किलोमीटर की होगी। सांसद ने कहा कि खेतड़ी में स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड देश के नौ मिनी नवरत्न उपक्रमों में से एक है। यदि इन क्षेत्रों को नई रेल लाइन के माध्यम से डीएफसी से जोड़ा जाता है। तो इससे न केवल उद्योगों को सस्ता, सुलभ और तेज परिवहन मिलेगा। बल्कि क्षेत्रीय विकास, व्यापारिक गतिविधियों और रेलवे के मालभाड़ा राजस्व में भी वृद्धि होगी। साथ ही झुंझुनूं जिले के हजारों नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। सांसद ने रेल मंत्री जी से मांग की है कि डाबला–खेतड़ी–सिंघाना–चिड़ावा तक नई रेलवे लाइन अतिशीघ्र बिछाई जाए।
बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025