धार्मिक कॉरिडोर, नई रेल लाइनें और ट्रेनों के विस्तार पर दिया जोर
नई दिल्ली। चूरू सांसद राहुल कस्वां ने मंगलवार शाम रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र चूरू समेत राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में रेलवे सुविधाओं के विस्तार और विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कई अहम मांगें रखीं, जिनमें रेल मार्गों का विस्तार, नई रेल लाइनों का निर्माण और धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले कॉरिडोर शामिल हैं।
ट्रेनों के विस्तार और नियमितीकरण की मांग
सांसद राहुल कस्वां ने हनुमानगढ़ से जोधपुर (वाया सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, सुजानगढ़) और हनुमानगढ़ से उदयपुर (वाया अजमेर) रेल सेवा शुरू करने की मांग की। साथ ही, दिल्ली सराय रोहिला-जोधपुर एक्सप्रेस का विस्तार गांधीधाम तक करने और बांद्रा-जम्मू तवी ट्रेन को नियमित रूप से चलाने का प्रस्ताव भी रखा।
धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष कॉरिडोर की मांग
सांसद कस्वां ने रींगस से खाटूश्यामजी तक प्रस्तावित नई रेलवे लाइन को आगे बढ़ाकर जीण माता, सांगलिया धूणी, सालासर बालाजी, श्रीडूंगर बालाजी (द्रोण पर्वत), सुजानगढ़-बीदासर, मुकाम धाम देशनोक तक धार्मिक कॉरिडोर बनाने की मांग की। सांसद ने सुझाव दिया कि इस परियोजना को दो चरणों में न बनाकर सीधे खाटूश्यामजी से इन धार्मिक स्थलों तक विस्तार देते हुए डीपीआर तैयार की जाए।
अन्य रेलवे प्रस्ताव व सर्वे की मांग
सांसद ने हनुमानगढ़ में बनी नई वॉशिंग लाइन को जल्द शुरू करने की मांग के साथ-साथ सिरसा से सरदारशहर वाया नोहर, सादुलपुर से श्रीडूंगरगढ़ वाया तारानगर तथा सरदारशहर व सीकर से नोखा वाया सुजानगढ़ तक नई रेलवे लाइनों के सर्वे और स्वीकृति की भी मांग की।
लाभ श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों को मिलेगा
कस्वां ने कहा कि इन प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं से न केवल धार्मिक यात्रियों को सुविधा मिलेगी बल्कि क्षेत्रीय विकास और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। रेल मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025













