बाल तस्करी एवं मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
199

राजस्थान महिला कल्याण मंडल की पहल से बाल संरक्षण और अधिकारों के लिए सभी हितधारक एकजुट

चूरू। बाल तस्करी और मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस के अवसर पर राजस्थान महिला कल्याण मंडल की पहल पर चूरू में हुए एक कार्यक्रम में बाल संरक्षण और बाल अधिकारों के क्षेत्र से जुड़े सभी प्रमुख हितधारक जिला बल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन वेयर रेलवे सुरक्षा बल, जी आर पी एक साथ आए। इस कार्यक्रम में स्टेशन मास्टर, स्टेशन के कुली, टी टी आदि ने हिस्सा लिया और एक सुर से स्वीकार किया कि बाल दुर्व्यापार यानी बच्चों की ट्रैफिकिंग से निपटने के लिए सभी एजेंसियों व विभागों को साथ मिलकर कार्रवाई करने की सख्त जरूरत है ताकि ट्रैफिकिंग गिरोहों में कानून का भय पैदा हो सके। देश में बाल अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए 250 से भी अधिक नागरिक समाज संगठनों के देश के सबसे बड़े नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन (जेआरसी) का सहयोगी संगठन है और चुरू जिले में बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए काम कर रहा है। जेआरसी बाल श्रम, बच्चों की ट्रैफिकिंग, बाल विवाह और बाल यौन शोषण के शिकार बच्चों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहा है। आरपीएफ के उप निरीक्षक नंदकिशोर ने प्लेटफार्म पर उपस्थित पैसेंजर को जागरूक किया। संस्था द्वारा पिछले वर्ष के दौरान बच्चों को पुलिस प्रशासन की सहायता से बाल श्रम, ट्रैफिकिंग और बाल विवाह से बचाया है। संगठन ने यह रेखांकित किया कि बच्चों की ट्रैफिकिंग केवल बाल मजदूरी मजदूरी या या मुनाफे के लिए यौन यौन शोषण तक ही सीमित नहीं है। जुलाई में संस्था की टीम व चाइल्ड हेल्पलाइन, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ मिलकर बच्चों की ट्रैफिकिंग के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर अभियान चलाया। चूंकि ट्रैफिकिंग गिरोह अक्सर बच्चों को दूसरे राज्य ले जाने के लिए रेल मार्ग का उपयोग करते हैं, इसलिए इस अभियान का फोकस यात्रियों, रेल कर्मियों, विक्रेताओं, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेतों की पहचान करने और संदिग्ध मामलों की सुरक्षित रूप से रिपोर्ट करने के लिए संवेदनशील बनाना था। राजस्थान महिला कल्याण मंडल की जिला समन्वयक रुकैया पठान ने कहा किष्अगर बच्चों की ट्रैफिकिंग को रोकना है तो कानूनी कार्रवाई जरूरी है। कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन जिला समन्वयक पनेसिंह, काउंसलर वर्षा कवर, संस्था की काउंसलर ज्योति बागड़ी, रेस्क्यू समानव्यक रिजवान खान, कल्पना, जीआरपी थाना के प्रभारी हरफूल सिंह, राजेश कुमार मदनलाल सुनील पूनिया, अजीत सिंह, मनीराम, सीता ढाका, जावेद अली आदि उपस्थित रहे।

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here