झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्वर्ण जयंती स्टेडियम झुंझुनूं में योगी स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय अंडर-23 एथेलेटिक्स चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण एवं संपन्न समारोह के मुख्य अतिथि श्री बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण गावड़िया एवं अध्यक्षता प्रमोद बुडानिया ने की। आयोजन सचिव सुभाष योगी, अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी संगीता योगी, खेलो इंडिया के कोच अनिल भाकर, रेलवे के कोच सुरेंद्र आदि ने खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया। दूसरे दिन हुई प्रतियोगिताओं में 10 हजार मीटर दौड़ में पुरुष में आर्यन सैनी सीकर प्रथम, पवन कुमार अजमेर द्वितीय, देवा जोधपुर तृतीय महिला वर्ग में सुशीला प्रजापत नागौर प्रथम, टीना कुमारी भीलवाड़ा द्वितीय, मोनिका झुंझुनूं तृतीय, ट्रिपल जंप पुरुष में रामकरण सैनी जयपुर प्रथम, जगसीर सिंह श्रीगंगानगर द्वितीय, मनीष जयपुर तृतीय, महिला वर्ग में प्रीति चुरू प्रथम, अनामिका श्रीगंगानगर द्वितीय, रिंकू चौधरी जयपुर तृतीय, गोला फेंक पुरुष में सिद्धार्थ चौधरी जयपुर प्रथम, दिनेश चुरू द्वितीय, अंकित चुरू तृतीय, महिला वर्ग में वंशिका शेखावत जयपुर प्रथम, सोनू कुमारी उदयपुर द्वितीय, चंद्रकला चुरू तृतीय 800 मीटर दौड़ पुरुष में नीरज मल्ला अजमेर प्रथम, खेताराम जयपुर द्वितीय, अविरल तिवारी जयपुर तृतीय महिला वर्ग में रीना श्रीगंगानगर प्रथम, रमा तंवर जोधपुर द्वितीय, ऊषा नागौर तृतीय, 110 मीटर हर्डल अरिहंत जोधपुर प्रथम, सुशील श्रीगंगानगर द्वितीय, प्रवीण कुमार सीकर तृतीय 100 मीटर हर्डल गीता देवासी जोधपुर प्रथम, पूनम गहलोत जोधपुर द्वितीय, कोमल पूनियां चुरू तृतीय, 200 मीटर दौड़ पुरुष में करण सिंह बाड़मेर प्रथम, सौरभ सिंह हनुमानगढ़ द्वितीय, रौनक त्रिपाठी उदयपुर तृतीय, महिला वर्ग में आयशा खानम कोटा प्रथम, प्राची द्विवेदी बाड़मेर द्वितीय, नंदिनी अजमेर तृतीय रहे।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025