नवलगढ़ । समरसता को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने वाली संस्था अंतराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति, भारत के पंचशील सिद्धांतों को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए कारगिल विजय दिवस पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित रोटरी क्लब सभागार में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवलगढ़ के प्रसिद्ध वरिष्ठ चिकित्सक निदेशक जांगिड़ अस्पताल डाॅ. दयाशंकर जांगिड़ को उनकी समाज सेवा के लिए ‘विजय श्री’ अलंकरण 2025 से अतिथियों द्वारा पुष्प माला प्रतीक चिह्न साफा, शाॅल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे जयपुर की नामचीन हस्तियों पं. बृजकिशोर शर्मा पूर्व शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, डाॅ. जितेंद्रसिंह पूर्व केबिनेट उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, महेशचंद शर्मा पूर्व अध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार, पं. रामकिशन शर्मा पूर्व सांसद स्वतंत्रता सैनानी शताब्दी युग पुरूष राजस्थान, गोपाल शर्मा विधायक जयपुर, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर डाॅ. अनिता योगेश्वरी गिरी, डाॅ. हुकुमचंद गनेशिया इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी नई दिल्ली, भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रेस सलाहकार शरद गौड़ मंच पर उपस्थित रहे। अतिथियों ने बताया कि भारत के सैनिकों द्वारा अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए दुश्मन देश की सेना को युद्ध में पराजित करने भारत की प्रतिष्ठा, भारत की शक्ति भारत के पंचशील सिद्धांतो को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए भव्य रूप से कारगिल विजय दिवस पूरे देश में मनाया जाता है। समारोह मे 527 जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। डाॅ. दयाशंकर जांगिड़ ने अपने उद्बोधन मे कहा कि उन्हें गर्व है कि वे झुंझुनूं जिले के निवासी है। जहां सबसे ज्यादा लोग देश सेवा के लिए सेना में भर्ती होते है। कारगिल युद्ध में भी सबसे ज्यादा शहीद इसी धरा से हुए है। आपने कहा कि हमें जिस प्रकार शादी के बाद दुल्हा दुल्हन मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते है। उसी प्रकार इन वीरों की प्रतिमाओं पर जाना चाहिए। ताकि उनसे देश सेवा की प्रेरणा मिल सके व उनका मान सम्मान बना रहे। इस बात पर पूरे सदन ने हर्षित ध्वनि से समर्थन किया। शेखावाटी में सेवा का पर्याय बहु प्रतिभा के धनी वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. दयाशंकर जांगिड़ चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य, खेलकूद आदि सभी क्षेत्रों में कार्य करते है। आपके माध्यम से नवलगढ़ में 220 आंखों के शिविर लगाकर करीब 32 हजार आंखों के आॅपरेशन हो चुके है। इसके लिए अलावा अन्य चिकित्सा शिविर, गरीब सहायता, वस्त्र वितरण, छात्रवृत्ति वितरण, विशिष्ट व्यक्ति सम्मान आदि विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से करते आए है। आपको समय समय पर विभिन्न स्तरों पर सम्मानित किया जा चुका है। देश के प्रमुख व्यक्तियों द्वारा दिल्ली में इंडियन हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड, सूरत में एशियन अवार्ड, भूवनेश्वर में बेस्ट प्रांतपाल अवार्ड, अहमदाबाद व बंबई में लॉयंस व अलॉयंस लाइफ टाइम अवार्ड एमजेएफ अवार्ड, जयपुर में राजस्थान रत्न शिरोमणी अवार्ड, नवलगढ़ में केशरदेव मिंतर पुरस्कार तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा समय समय पर सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता रहा है। इस पुरस्कार के लिए आपको परिवार जनों व मित्रगणों से बधाई के संदेश प्राप्त हो रहे है। कार्यकम संयोजक डाॅ. कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर ने सबका आभार जताया।
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025