झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

0
23

अमित ओला ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने युवा नेता अमित ओला के नेतृत्व में राज्य की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का मुख्य मुद्दा स्मार्ट मीटर योजना को आमजन पर जबरन थोपना रहा, जिसे अमित ओला ने “गरीब की जेब पर डाका” करार दिया। सामुदायिक विकास भवन से शुरू हुई रैली कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर योजना, बिगड़ती कानून व्यवस्था, पंचायत राज और नगर निकायों में चुनाव में देरी, अवैध खनन, पेयजल संकट, RGHS योजना की बदहाली, संविधान की रक्षा और स्कूलों की जर्जर स्थिति जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। अमित ओला ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना अव्यवहारिक है और निजी कंपनियों को उपभोक्ताओं का डाटा सौंपकर जनता की निजता पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुए जनविरोधी नीतियों को वापस लेने की मांग की।विरोध प्रदर्शन को झुंझुनूं पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, निवर्तमान सभापति नगमा बानो, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष खलील बूडाना, गिडानिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, निवर्तमान उप सभापति राकेश झाझड़िया सहित कई नेताओं ने संबोधित किया और राज्य की भाजपा सरकार को जनविरोधी बताया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुमताज अली, राकेश राहड़, ताराचंद सैनी, मदन लाल सैनी, श्रीचंद भेड़ा, नाहर सिंह गुर्जर, विजय सिंह, जगदीश प्रसाद रैगर, उर्मिला देवी, सुरेंद्र झाझड़िया, सुदेश स्योराण, सुल्ताना नगर अध्यक्ष पवन गाड़िया, बगड़ नगर अध्यक्ष राजेंद्र कुमावत, सेवा दल कांग्रेस जिला अध्यक्ष हारून लालपुर, एनएसयूआई . जिला अध्यक्ष राहुल जाखड़ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।प्रदर्शन के अंत में अमित ओला के नेतृत्व में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जिले की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और त्वरित समाधान की मांग की।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here