झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
हर साल सावन मास की हरियाली तीज को निकलने वाली श्री गोपाल गौशाला की ओर से तीज माता की शाही सवारी 27 जुलाई को निकाली जाएगी। जानकारी देते हुए श्री गोपाल गौशाला अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम के संयोजक नारायणप्रसाद जालान के संयोजन में श्री गोपाल गौशाला प्रांगण से तीज माता की शाही सवारी दोपहर 3.30 बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होकर झुंझुनूं एकेडमी, लावरेश्वर मंदिर, राणी सती रोड, चूणा चौक होकर छावनी बाजार आएगी। जहां श्री गल्ला व्यापार संघ के आतिथ्य में तीज माता की विधिवत रूप से पूजा अर्चना अतिथियों के द्वारा संपन्न होगी। शाम पांच बजे पूजा अर्चना के पश्चात शाही सवारी ऊंट, घोड़े, बाजे के साथ छावनी बाजार से जोशियों का गट्टा, कपड़ा बाजार होते हुए समस्त तालाब पहुंचेगी। जहां पूजा अर्चना के पश्चात वापसी में ढंढ़ों का दरवाजा, खेतान मोहल्ला होते हुए श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं में शाही सवारी वापस आएगी। इस बार तीज की शाही सवारी के साथ कालबेलिया नृत्य, कच्छी घोड़ी के साथ मुंह से आग उगलने वाला कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों दर्शकों का मन मोह लेगा।
आज मनाया जाएगा तीज महोत्सव
शहर में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज कुमार गनोलिया के नेतृत्व में तीज महोत्सव मनाया जाएगा। गहनोलिया ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी यह कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा और शहरवासियों की भागीदारी से यह और भी सफल होगा। हरियाली तीज का त्यौहार रविवार 27 जुलाई को श्री लक्ष्मीनाथ पाठशाला पुराने पोस्ट ऑफिस के पास झुंझुनूं में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।