झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीओ स्काउट महेश कालावत एवं जिला उप प्रधान नाहरसिंह गिल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्काउट कार्यालय से होते हुए कारूंडिया रोड, एसबीबीजे बैंक, गांधी पार्क, मोदी रोड, कुमावत बस्ती, हरिजन बस्ती होते हुए स्काउट कार्यालय पहुंची। इस दौरान उपस्थित स्काउट्स को संबोधित करते हुए सीओ स्काउट महेश कालावत ने कहा कि हमें शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेनी चाहिए और राष्ट्र के लिए सुयोग्य नागरिक बनते हुए देश की एकता अखंडता और अक्षुण्णता को बनाए रखने के लिए अपना सर्वस्व योगदान देना चाहिए। कालावत कहा कि पाकिस्तान पर भारत ने कारगिल युद्ध में विजय प्राप्त की थी और दुश्मन देश को मार भगाया था। इस दौरान हमारे भारतीय योद्धा भी शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को नमन करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 350 से अधिक स्काउट्स ने कारगिल विजय दिवस रैली में भाग लिया सभी के हाथों में तिरंगे देखकर हर कोई शाबाशी दे रहा था कि हमारा देश का भविष्य उज्जवल है। स्काउट्स बड़े जोश और खरोश के साथ भारत माता एवं अमर शहीदों के नारे लगाते हुए रैली में भाग ले रहे थे। इस अवसर पर धर्मपाल सिंह, निरंजनलाल शर्मा, मनोज शर्मा, कुलदीप, रामदेवसिंह गढ़वाल, जयपाल सिंह, सुनिल कुमार, जितेंद्र तंवर, विकास कुमार, जीताराम, हिम्मतसिंह, महेंद्रकुमार सैनी, रामाकिशन सैनी, विक्कीकुमार, मुन्ना राजोरा, नरेश रोहिल्ला, कविराज, नरेश कुमार, हरिराम मोरवाल, जयसिंह जानूं सहित सैंकड़ों की संख्या में स्काउट्स उपस्थित रहे।