सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया जिला मुख्यालय पर राजकीय सेठ लक्ष्मी नारायण बागला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं, विद्यार्थियों से किया संवाद, शनि मंदिर में दर्शन कर पूजा – अर्चना की
चूरू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत शनिवार को चूरू दौरे पर रहे। उन्होंने इस अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय सेठ लक्ष्मी नारायण बागला उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और कक्षा – कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया।उन्होंने विद्यालय व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए प्रबंधन करें। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीने के पानी, कक्षा – कक्षों, बैठक व्यवस्था, शौचालय सहित व्यवस्थाओं का समुचित प्रबंधन करें।उन्होंने कहा कि विद्यालय में क्षतिग्रस्त कक्षा – कक्षों का उपयोग न हो तथा तुरंत मरम्मत आदि करवाई जाए। स्थानीय निवासियों ने बरसात के दौरान विद्यालय परिसर में पानी भराव की समस्या बताई, जिस पर उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के द्वारा रिचार्ज स्ट्रक्चर आदि बनाए जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा और पानी भराव की समस्या के स्थाई समाधान के प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कक्षा – कक्षों में जाकर विद्यार्थियों से शिक्षण गतिविधियों व विद्यालय व्यवस्थाओं की जानकारी ली और संवाद किया।प्रभारी मंत्री ने विद्यालय स्टाफ से नामांकन, शिक्षण व्यवस्थाओं, शौचालयों की साफ – सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए बेहतरीन प्रबंधन की बात कही।
शनि मंदिर में दर्शन कर पूजा -अर्चना की
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने जिला मुख्यालय पर ही स्थित शनि मंदिर में पूजा – अर्चना कर देश -प्रदेश में खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी ने पूजा -अर्चना की और शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।