कांग्रेस के प्रधानों और चेयरमैनों को जबरदस्ती हटाया जा रहा पदों से
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में हुई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देश पर बैठक हुई। जिसमें प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था और संविधान के साथ—साथ लोकतंत्र की भाजपा द्वारा की जा रही हत्या को लेकर चर्चा हुई। सुंडा ने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र को तार—तार करने में भाजपा सरकार लगी हुई है। इनसे ना तो पंचायतीराज चुनाव हो रहे है। और ना ही निकाय चुनाव हो रहे है। उलटे जहां पर कांग्रेस के प्रधान और चेयरमैन बने हुए है। उन पर झूठे और मनंगढ़त शिकायत करवाकर पदों से हटाकर भाजपा के लोगों को पदों पर बैठाया जा रहा है। जिसे अब प्रदेश की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिले में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है। साथ ही झुंझुनूं शहर समेत निकाय क्षेत्रों में और गांवों में जलभराव की समस्या से आमजन परेशान है। सरकार का कोई भी ध्यान समस्या समाधान की ओर नहीं है। बैठक के बाद उपरोक्त मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सुंडा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें पत्रकारों के लिए सूचना केंद्र में स्थापित किए गए प्रेस क्लब में डीएमएफटी फंड से बजट देकर उसे सुविधाओं से सुसज्जित बनाने की भी मांग की गई। बैठक के आरंभ में झालावाड़ में हुए दर्दनाक हादसे पर दो मिनट का मौन धारण दिया गया। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, अजमत अली, महावीर यादव, बलराम गुर्जर, किरोड़ीमल पायल, सरपंच मानसिंह साहरण, डॉ. शीशराम गुर्जर, अब्दुल अजीज कच्छावा, सत्यनारायण कसाना, राजकुमार ढाका, श्रवणसिंह, अजय तसीड़, मोहमद युनूस गौरी, रामावतार सैनी, शीशराम, मधु खन्ना व पुलिकत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही मंच का संचालन समसाद खान सिरियासर ने किया।
कलेक्टर को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र
इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुंडा की अगुवाई में कांग्रेस ने जिला कलेक्टर को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें कानून व्यवस्था, निकाय और पंचायतों के पुनर्गठन पर सवाल, कांग्रेस जनप्रतिनिधियों को निशाना बनाने, स्मार्ट मीटर को लेकर, चिरंजीवी और आरजीएचएस योजना, झुंझुनूं में शौर्य उद्यान का विकास शीघ्र कराने व पुलिस लाइन के पास स्थित अधूरे ओवरब्रिज को जल्द पूरा किया करने जैसी मांग की गई।