झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के हाउसिंग बोर्ड निवासी जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार ढाका ने अपने घर में करीब 25 साल बाद बेटी जन्म लेने पर पौधारोपण किया। मनोज कुमार ढाका ने अपने बेटे विपिन व पुत्रवधू शिखा के पुत्री होने पर दीनदयाल नगर स्थित फॉर्म हाउस पर करीब 101 वृक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि पौत्री के रूप में बेटी जन्म लेने से परिवार में बड़ी खुशी का माहौल है। इस खुशी के अवसर पर परिजनों ने अशोक व विभिन्न फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक बलबीर सिंह सहारण, शारदा देवी, आशा देवी, अनीता, नवीन कुमार ढाका, राजबाला ढाका, दिनेश, कमला, डिंपल इत्यादि ने मिलकर सामूहिक रूप से पौधारोपण किया।