200 से अधिक युवाओं ने लिया अंगदान का संकल्प

0
161

विश्व युवा कौशल दिवस पर देवीदास हनुमान बगीची संस्था में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

चूरू। विश्व युवा कौशल दिवस पर श्री देवीदास हनुमान बगीची संस्था में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार थे। इस दौरान डॉ. पुकार ने युवाओं को कौशल विकास की आवश्यकता और उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा अपनी स्किल डेवलपमेंट के जरिए स्वरोजगार के अवसर तलाश सकते हैं। कार्यशाला में अंगदान की जागरूकता के प्रति विशेष जोर दिया गया। 200 से अधिक युवाओं ने कार्यशाला में भाग लिया। सभी ने अंगदान की शपथ ली और ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरें। युवाओं को अंगदान शपथ के प्रमाण-पत्र भी वितरित किए गए। फाउंडेशन के प्रतिनिधि मनमोहन भाटी और हवा सिंह ने एक नए कौशल केंद्र की घोषणा की। यह केंद्र बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने के साथ ही रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने का काम भी करेगा। मेडिकल कॉलेज के डेंटल विभाग के एचओडी डॉ. जितेंद्र सोलंकी ने आत्मनिर्भरता के लिए कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। संस्था अध्यक्ष चंद्रमोहन सैनी ने समाज के पिछड़े और बेरोजगार युवाओं को कौशल केंद्र से जोड़ने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक गिरधारीलाल तंवर सहित अजीत खीचड़, सत्यनारायण सैनी, चानणमल सैनी, सांवरमल सैनी, कन्हैयालाल सैनी, गुलजारीलाल सैनी, कैलाश सैनी, मगन सैनी, बजरंग बेनीवाल, दीपक और अंकित सहित बड़ी संख्या में षहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here