राजस्थान कम्युनिटी, कतर द्वारा सफल आयोजन : “हिट स्ट्रेस सेफ्टी इन वर्कप्लेस” और “साइबर सिक्योरिटी” पर जागरूकता कार्यक्रम

0
183

कार्यस्थल पर सुरक्षा और डिजिटल जागरूकता के लिए विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव

दोहा ।। कतर ।। राजस्थान कम्युनिटी, कतर ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण प्रोग्राम का आयोजन किया, जिसका विषय था हिट स्ट्रेस सेफ्टी इन वर्कप्लेस और साइबर सिक्योरिटी। इस प्रोग्राम में विशेषज्ञों ने अपने अनुभव और ज्ञान को साझा किया और प्रतिभागियों को इन महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूक किया। प्रोग्राम के दौरान, विशेषज्ञों ने हिट स्ट्रेस के खतरों और इसके प्रबंधन के तरीकों पर चर्चा की, साथ ही साइबर सिक्योरिटी के महत्व और इसके लिए आवश्यक उपायों पर भी प्रकाश डाला। प्रतिभागियों ने इस प्रोग्राम से बहुत कुछ सीखा और अपने कार्यस्थलों में इसे लागू करने के लिए प्रेरित हुए। राजस्थान कम्युनिटी, कतर के अध्यक्ष निजाम खान ने कहा कि हमें गर्व है कि हम इस तरह के महत्वपूर्ण प्रोग्राम का आयोजन कर सके। हमारा उद्देश्य है कि हमारे समुदाय के लोग सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण में काम करें।उपाध्यक्ष राज कुमार जांगीड़ ने सभी प्रतिभागियों और विशेषज्ञों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह प्रोग्राम हमारे समुदाय के लिए बहुत उपयोगी होगा। मिडिया इंचार्ज रियाज घांघू ने बताया कि इस प्रोग्राम के आयोजन में सकिल बेसवा, कैलाश जी बादुसर, शेर खान सुजानगढ, राजा मलवान, शबिर खान, नेमीचंद गोदारा ,रमजान खान ,अनवर खान, सफिक खान,मुबारिक खान,मदन राठी ,मुबारिक खान आलमान का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, विशेषज्ञों और सहयोगियों को धन्यवाद दिया जिन्होंने इस प्रोग्राम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान, हमने अहमदाबाद पलेन हादसे के मृतकों को भी श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत . सदभाव DAY 01

चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत . सदभाव     Day 02

चूरु महोत्सव 2025 संस्कृति . विरासत . सदभाव            Day 03

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड | सांसद घनश्याम तिवाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस | PM Modi Achievements 2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here