कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन ने लिया उत्साह से भाग, तहसीलदार ने दी शुभकामनाएं
सुजानगढ़। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर चूरू जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तालछापर वन्यजीव अभयारण्य में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया और योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम में योग शिक्षक राधाकृष्ण स्वामी व जयदीप सिंह ने योग प्रोटोकॉल के अनुसार प्रतिभागियों को योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास के दौरान पूरे वातावरण में ऊर्जा और उत्साह देखने को मिला।इस मौके पर तहसीलदार राजू देवी ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग भारत की महान देन है जो न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन व सकारात्मक व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक है। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉ. रविन्द्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को मताधिकार प्रयोग की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन किशनलाल मंडा ने कुशलता से किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रवण माली, तहसीलदार राजू देवी, क्षेत्रीय वन अधिकारी उमेश बागोतिया, धर्मेन्द्र किलका, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, जयप्रकाश सोनी, गजानंद स्वामी, कमल तापड़िया, देवेंद्र बेदी, प्रशांत पारीक, रोहित शर्मा, डॉ. पवन भार्गव, डॉ. नीरज सक्सेना, धन्नाराम प्रजापत, दीपक चांगल, तेजकरण उपाध्याय, जयराम जांगिड़, आरआई कन्हैया लाल स्वामी, प्रकाश दर्जी, भागीरथ कुल्हरी समेत बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।