चूरू। नवाब क़ायम खां के 606 वें शहादत दिवस पर इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से भारतिया कुएं सामने स्थित स्टे रिलेक्सड फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व दुआ-ए-मगफिरत की मजलिस आयोजित कर नवाब कायम खां को खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मुश्ताक खान ने की। इस अवसर पर समिति संस्थापक करामत खान उर्दू अदीब ने नवाब कायम खां के जीवन पर प्रकाष डाला। इस अवसर पर डॉ. पुष्पा खारड़िया ने कहा कि शिविर में 72 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में डॉ. अजहर कुरैशी, डॉ. के डी यादव, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. अख्तर खान ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर जाफर खान, इमरान बी खान, अजीज खान, प्राप्त खान, महबूब खान, आवेश कुरैशी, सुलेमान मनिहार, विनोद खारड़िया, प्रदीप सैन, सुनील जांगिड़, आमीन खान, सोयल खान डीके, जाकिर खान, रेहान खान, फरमान खान, शोयब खान, असलम भाटी, अशरफ भाटी आदि उपस्थित थे। समिति के मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने सभी का आभार व्यक्त किया।