ऑक्सीजन सप्लाई सिस्टम मॉक ड्रिल में पास, चार ऑक्सीजन प्लांट चालू, पांचवां जल्द होगा रिपेयर; दवाइयों का भी पर्याप्त भंडारण
चूरू। राजस्थान में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में चूरू स्थित राजकीय भर्ती अस्पताल में तैयारियों का जायजा लिया गया है। अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से लगा एक ऑक्सीजन प्लांट देखभाल के अभाव में अस्थायी रूप से बंद पड़ा है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस प्लांट को जल्द ही दुरुस्त कर लिया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज चूरू के प्रिंसिपल डॉ एम एम पुकार ने बताया कि अस्पताल में कुल पांच ऑक्सीजन प्लांट हैं, जिनमें चार सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांचवें प्लांट की मरम्मत के लिए आर एम एस एल को पत्र भेजा गया है और अगले सप्ताह तक यह प्लांट भी चालू हो जाएगा।इसके अलावा अस्पताल में दो एलएमओ अर्थात लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट भी वर्किंग कंडीशन में हैं। पिछले सप्ताह मॉक ड्रिल करके ऑक्सीजन सप्लाई, पाइपलाइन और फायर सेफ्टी की जांच की गई थी, जिसमें सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। डॉ पुकार ने बताया कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोविड को लेकर कोई नए दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, लेकिन फिर भी चूरू अस्पताल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। ऑक्सीजन और दवाइयों का पर्याप्त भंडार अस्पताल में उपलब्ध है, ताकि किसी भी संभावित संकट का सामना आसानी से किया जा सके।