एसके मेमोरियल स्कूल ने फिर लहराया सफलता का परचम

0
257

दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन, 100% परिणाम की परंपरा कायम

चूरू। एसके मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर शैक्षणिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश करते हुए दसवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार परिणाम प्राप्त किया है। इससे पूर्व आठवीं और बारहवीं कक्षा के शत-प्रतिशत परिणामों के बाद अब दसवीं कक्षा ने भी स्कूल की प्रतिष्ठा में चार चांद लगा दिए हैं।
विद्यालय के निदेशक एल. एन. इंदौरिया ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी के सामूहिक परिश्रम और समर्पण का परिणाम है।
प्रधानाचार्य राजीव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने एक बार फिर 100% परिणाम की परंपरा को बनाए रखा है। टॉप करने वाले विद्यार्थियों में नव्या सोनी ने 94.36%, पूजा सैनी ने 93%, ललित बजाज ने 92.83%, वंशिका भोजक और तमन्ना जारा ने 92.17%, अबरार ने 91.83%, तमन्ना बानो ने 90.50%, निलेश शर्मा ने 89.17%, अंकित शर्मा ने 89.33%, अनीशा खान ने 88.83%, आलिया ने 86%, जुनैद ने 86.83% और अंशु शर्मा ने 84.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में इन होनहार विद्यार्थियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने बताया कि विद्यालय की सफलता का मूल कारण गुणवत्तापूर्ण अध्ययन और शिक्षकों की मेहनत है।
इस अवसर पर ममता मटोलिया, दीपक शर्मा, अंकित शर्मा, नारायण स्वामी सहित अनेक शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने आगे भी इसी तरह शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया।

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

चूरू की सभा में टीकाराम जूली का तूफानी भाषण | सरकार पर जोरदार निशाना

सांसद राहुल कस्वां ने फसल बीमा, वायदा खिलाफी और काका पर खोला मोर्चा | चौंकाने वाला बयान

चूरू की संविधान बचाओ रैली में गरजे नरेन्द्र बुडानियां | देखें पूरा भाषण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here