रिटायर्ड टीटीआई मनोहरलाल शर्मा के घर हुई चोरी, चोरों ने तोड़े ताले और किया माल साफ
चूरू। जिला मुख्यालय स्थित नया बास में बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसकर अलमारियों के ताले भी तोड़े और घर में रखी नकदी और आभूषण चुरा लिए। जानकारी के अनुसार, रेलवे के रिटायर्ड टीटीआई मनोहरलाल शर्मा का परिवार जयपुर में रहता है। वह समय-समय पर चूरू स्थित अपने घर की देखभाल के लिए आते हैं। रविवार शाम आई आंधी के बाद पार्षद नरेंद्र सैनी ने मनोहरलाल शर्मा को फोन करके सूचना दी कि उनके घर का अंदर का दरवाजा खुला हुआ है। देर रात जब मनोहरलाल शर्मा घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि कमरों में रखी अलमारियां खुली पड़ी थीं और सामान बिखरा हुआ था। इसके बाद उन्होंने कोतवाली थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।वार्ड पार्षद नरेन्द्र सैनी ने बताया कि चोरों ने मोहनलाल के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे 12 से 15 हजार रुपये नगद, चांदी की पाजेब और नाक का सोने का कांटा सहित अन्य सामान चुराया है, बाकी सामान का आंकलन किया जा रहा है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची। मोबाइल इंवेस्टीगेशन यूनिट ने मौके से फिंगरप्रिंट और फुटप्रिंट भी एकत्र किए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले को गंभीरता से लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।