अवैध तरीके से गैस इस्तेमाल कर रहे स्टाफ ने टीम के साथ की अभद्रता, आरएएस साक्षी पुरी भी थीं मौजूद
चूरू । शहर के दादाबाड़ी के पास जिला रसद विभाग की टीम के द्वारा एक मिठाई की दुकान पर कार्यवाही की गई। यहां से टीम ने पांच घरेलू गैस सिलेंडर जप्त किए हैं। रिहायशी इलाके में भट्टियों के पास रखकर अवैध तरीके से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जा रहा था। कार्यवाही के दौरान जब टीम ने घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर कार्यवाही शुरू की तो दुकान के स्टाफ ने आरएएस साक्षी पूरी सहित रसद विभाग की टीम के साथ धक्का मुक्की करते हुए अभद्रता की। आरएएस साक्षी पुरी ने बताया कि खाद्य मंत्री और प्रमुख शासन सचिव के निर्देश पर गैस की अवैध रीफिलिंग और घरेलू गैस के व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में वह टीम के साथ इंस्पेक्शन पर निकले थे तो शहर की दादाबाड़ी के पास एक मिठाई की दुकान में घरेलू गैस सिलेंडर का खतरनाक तरीके से भट्टियों के पास इस्तेमाल किया जा रहा था। रिहायशी इलाके में यह खतरनाक हो सकता है। आरएएस साक्षी पूरी ने बताया कि कार्यवाही के दौरान उनके द्वारा बाधा डाली गई और अभद्र व्यवहार किया गया। आपको बता दें कि हाल ही में तारानगर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग के दौरान आग लगने की घटना सामने आ चुकी है। इसके बाद से ही जिला रसद विभाग की टीम और अधिक सक्रियता से अवैध गैस रिफिलिंग तथा घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही कर रही है।