औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं का संवेदनशीलता से हो समाधान — गौतम

0
542

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने परिवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को दोपहर 12 बजे जिला कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग विभाग की विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि वे उद्यमियों और औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं पर विशेष ध्यान दें और संवेदनशीलता से उनका समाधान करें। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने विभागवार चर्चा करते हुए समस्या समाधान के निर्देश दिए और समयबद्ध निस्तारण पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि कार्यवाही के दौरान वन एवं पर्यावरण विभाग के नियमों एवं मार्गदर्शन के अनुसार कार्य हो, यह सुनिश्चित किया जाए। प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति नैतिक दायित्व के साथ हमारा प्राथमिक मुद्दा भी है। हमें पर्यावरण सरंक्षण के साथ औद्योगिक विकास का कार्य करना है। औद्योगिक संघ के धमेर्ंद्र बुडानिया ने औद्योगिक संघों एवं उद्यमियों के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से सकारात्मक रहते हुए इन समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि जिले के औद्योगिक विकास को गति मिले और उत्पादकता में वृद्धि हो। जिले के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया हो सके, इस दिशा में बेहतरी के लिए औद्योगिक क्षेत्र की परेशानियों को सहजता और सुलभता से दूर किया जाए।बैठक में उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया ने जिले के औद्योगिक क्षेत्र एवं रीको क्षेत्र से सम्बंधित भूमि, बिजली एवं जल आपूर्ति, रास्तों, रोशनी, आरा मशीन, क्षतिग्रस्त सड़कों एवं जल निकासी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।इस दौरान रीको आरएम सुनील कुमार गुप्ता, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, एपीआरओ मनीष कुमार, एलडीएम अमरसिंह, धमेर्ंद्र बुडानियां, उद्योग विभाग की उजाला भाम्भू, संजीव कुमार बंसल, अजीत अग्रवाल, शंकरलाल प्रेमानी, ओमप्रकश शर्मा, प्रदीप कुमार पारीक सहित अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here