समाज को दिशा देने के साथ भावी पीढ़ी की बुनियाद तय करती हैं महिलाएं — जिला प्रमुख

0
591

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को किया सम्मानित

चूरू। जिला प्रमुख वन्दना आर्य ने कहा है कि महिलाएं समाज को नई दिशा देने के साथ भावी पीढ़ी की बुनियाद भी तय करती है। शिक्षित महिला ही सशक्त एवं समानतामूलक समाज का आधार है।जिला प्रमुख वन्दना आर्य मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता विभाग कार्यालय में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहीं थी।

उन्होंने समारोह में सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए शिक्षित करना होगा, ताकि आगे जाकर ये महिलाएं समाज के सामने अपना वर्चस्व कायम रख सकें। इसी प्रयास के साथ हमें ‘‘सशक्त महिला, सशक्त समाज एवं सशक्त भविष्य‘‘ के स्वप्न को साकार करना है।इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि हमें महिला-पुरुष समानता पर काम करना होगा। महिला- पुरुष समानता को समाज में बेहतर तरीके से स्थापित करने के लिए हमें अपने घर से शुरुआत करते हुए अपने बच्चों को दी जाने वाली संस्कारों की गुणवत्तापूर्ण तालीम देनी होगी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपनी शक्ति को पहचाने तथा अवसर की समानता का भरपूर लाभ उठायें।इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जिला प्रमुख वन्दना आर्य, मुख्य अतिथि सभापति पायल सैनी, चूरू पंचायत समिति विकास अधिकारी शर्मिला छल्लानी, आईसीडीएस डीडी नरेन्द्र शेखावत, सीबीईओ सुमन जाखड़, सीडीपीओ सीमा सोनगरा व सीडीपीओ शंकुतला खटावला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं एवं कार्मिकों को किया पुरस्कृत

इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों ने उल्लेखनीय कार्य करने वाली हेमलता सिहाग, सोमासी सरपंच संतोष भामी, विमला बुचावास, सहित अन्य महिलाओं एवं कार्मिकों को नकद राशि, प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया। इस दौरान सीडीपीओ सीमा सोनगरा, सीडीपीओ शंकुतला खटावला, महिला पर्यवेक्षक ज्योति वर्मा, सुपरवाईजर कृष्णा, अति. प्रशासनिक अधिकारी शुभकरण महर्षि, मेघराज व अनिल आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। संचालन महिला पर्यवेक्षक शीतल बत्रा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here