पदोन्नत होने पर मित्र परिषद ने किया समान

0
356

चूरू। स्थानीय सोती धर्मशाला में मित्र परिषद के तत्वावधान में हाल ही में पदोन्नत हुए अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी व सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान समारोह रखा गया।मित्र परिषद के अध्यक्ष संदीप पाटिल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी सांवरमल गहलोनिया अतिरिक्त सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद अली तुगलक रेसला के भंवर लाल गुर्जर रामकुमार खीचड़, सहायक निदेशक बृजेन्द्र दाधीच समाजसेवी श्री राम पीपलवा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी किशन लाल गहलोनिया कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश बारूपाल अर्जुन सिंह मंचस्थ रहे ।कार्यक्रम के प्रारम्भ में मित्र परिषद के संरक्षक बृजेन्द्र दाधीच ने सभी का स्वागत करते हुए मित्र परिषद के क्रिया कलापों की जानकारी दी।कार्यक्रम में बोलते हुए अतिरिक्त परियोजना अधिकारी सांवरमल गहलोनिया ने कहा कि आप सभी सेवा भावना से कार्य करने वाले कार्मिक रहे हैं अब अधिकारी वर्ग में आपकी पदोन्नति आप में और भी जिम्मेदारी से सेवा करने की कड़ी में एक पड़ाव है ।इस अवसर पर बोलते हुए अतिरिक्त सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खालिद तुगलक ने सभी पदोन्नत अधिकारियों के सुखद भविष्य की कामना करते हुए उनके द्वारा किए हुए कार्यों की चर्चा की।इस अवसर पर किशनलाल गहलोनिया अशोक सिंह शेखावत भंवर गुर्जर रामकुमार खीचड़ ओमप्रकाश बारूपाल अर्जुन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए बुद्धरमल जांगिड़ प्रेमसुख कस्वा ,कुलदीप शर्मा किशन बंसीवाल रतनलाल काजला, रमेश शर्मा राजेश गौड़ मुरारी लाल शर्मा तथा सहायक प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत हुए कुलदीप ढाका, मुकेश शर्मा, सुनील शर्मा, रुक्मनन्द माहिच, इफ्तिखार खान, सुरेंद्र गढ़वाल, सुनील जांगिड़, रविंद्र सिंह राठौड़,ओमप्रकाश मीणा, दुर्गाशंकर , जाकिर हुसैन गोरी, हनुमान मल सैनी, रामचंद्र बाकोलिया, दिनेश स्वामी, रोहिताश माहिच, मनोज कुमार सोनी, संजय गुप्ता, प्रकाश चंद सैनी का माला एवं शाल पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मित्र परिषद के ईश्वरी प्रसाद सोनी, कमल कुमार, सुरेश चिल्ली, मुकेश ओझा,कमल जालान,अर्जुन सिंह ओम प्रकाश, प्रकाश शर्मा, पवन कुमार बाबू मोटेका,मुकेश शर्मा,नानू भाऊवाला बाबू चोटिया, मनोज रुंधला सहित अनेक लोग उपस्थित रहे धन्यवाद मित्र परिषद के रवि प्रकाश शर्मा ने दिया।संचालन उमेश दाधीच ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here