चूरू। अपनी विभिन्न समस्योंओं के निस्तारण की मांग को लेकर राजस्थान रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर बुधवार को रोडवेज कार्मिको ने चूरू डिपो परिसर में धरना दिया। कार्मिको की मांग थी कि उनका वेतन व पैंशन महीने की पहली तारीख को जारी की जाए।सेवानिवृत कार्मिको के 60 माह से बकाया चल रहे भुगतान को एक मुश्त दिया जाए।एक जुलाई2021 से महंगाई भत्ते की अपेक्षित वृद्धि व गत पांच वर्षों में 5 बार स्वीकृत किए गए महंगाई भत्ते को नगद भुगतान किया जाए।रोडवेज में विभिन्न श्रेणी में करीब नौ हजार पदों को शीघ्रता के साथ भरा जाए।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रतनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में गठित राजस्थान राज्य बस अड्डा प्राधिकरण अधिनियम को रद्द किया जाना चाहिए। वहीं राजस्थान लोक परिवहन सेवा व प्राइवेट निजी बसो का रोडवेज बस स्टैंड से कम से कम दो या पांच किलोमीटर दूर संचालित करने के लिए कानून बनाया जाए।इस मौके पर गिदाराम न्यौल, महावीर प्रसाद, जितेन्द्र चाहर, चुन्नीराम, भागीरथ सिंह शेखावत, शुभकरण पूनिया, आमीन खां, हरिराम बलारा, पवन कुमार शर्मा, ताराचन्द, रविकांत दानोदिया व ओमप्रकाष पूनिया आदि मौजूद थे।