आमजन को मिलें बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं

0
350

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा, दिए निर्देश

चूरू। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार लोगों को बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मिलनी चाहिए।  जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लोगों को अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए निजी अस्पतालों को प्रेरित कर योजना से जुड़वाएं तथा अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें। उन्होेंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर के मध्येनजर संपूर्ण तैयारियां पुख्ता की जानी हैं और वैक्सीनेशन की गति भी लगातार बेहतर बनाए रखनी है लेकिन इसमें विभाग की अन्य नियमित गतिविधियां पिछड़नी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवनों की मरम्मत आदि के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करें और देखें कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी बेहतर रहे। उन्होंने कहा कि जिस भी चिकित्सा संस्थान में निर्माण कार्य हो, वहां के प्रभारी यह निर्माण के दौरान भी क्वालिटी पर नजर रखें और यदि किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता हो रही है तो तत्काल इसकी रिपोर्ट करें।
जिला कलक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि अवैध अस्पतालों एवं झोलाछाप डॉक्टरों पर नजर रखें कि जिले में इस तरह की कोई गतिविधि संचालित नहीं हो। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को भी प्राथमिकता से देखें और तत्काल उनका निस्तारण करें। कायाकल्प योजना का लाभ जिले के अस्पतालों को मिले, इसके लिए बीसीएमओ सक्रिय होकर काम करें। जिला कलक्टर ने कोविड के दौरान बेहतरीन कार्य के लिए जिले के चिकित्सकों, चिकित्सा कार्मिकों एवं विभाग को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना रोधी वैक्सीनेशन में भी जिले की स्थिति काफी बेहतर है। उन्होंने कहा कि आरटी-पीसीआर एवं एंटी रेपिड टेस्ट की सैंपलिंग बढाएं ताकि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से स्थिति नियंत्रण में रहे और वास्तविकता पर हमारी नजर रहे। उन्होंने हाल ही में नियुक्त किए गए कोविड सहायकों को विभागीय दायित्व सौंपने के निर्देश दिए और कहा कि सैंपलिंग, वैक्सीनेशन व डोर टू डोर सर्वे से जुड़े कामों में इनको लगाएं। जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण गतिविधियों में गति लाने के निर्देश दिए और कहा कि मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए समुचित उपाय करें। डोर टू डोर सर्वे को गति प्रदान करें और इसे प्रभावी बनाएं।
सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, वैक्सीनेशन प्रगति सहित विभिन्न योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी और बताया कि राज्य सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में आमजन को बेहतरीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है। डीआरसीएचओ डॉ विश्वास मथुरिया ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन में 60 से अधिक आयु वर्ग में लक्ष्य के विरूद्ध 93.63 प्रतिशत तथा 45 से 59 आयु वर्ग में 72.36 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा चुकी है। एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा ने परिवार कल्याण सहित विभिन्न योजनाओं में प्रगति के बारे में जानकारी दी।  इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ महेश मोहन लाल पुकार, पीएमओ डॉ एफ एच गौरी, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, सुरेंद्र बराला, डीपीएम आशीष खंडेलवाल, बीसीएमओ, बीपीएम, सीएचसी प्रभारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here