वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भामाशाह रफीक मंडेलिया ने एक बार फिर पेश की मानवता की मिसाल, गाजसर गेनाणी टूटने से प्रभावित परिवारों को तत्काल दी सहायता
चूरू। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और भामाशाह रफीक मंडेलिया ने एक बार फिर पीडित मानवता की सेवा की मिसाल पेश करते हुए गाजसर गेनाणी टूटने से प्रभावित हुए परिवारों को एक-एक लाख रूपए तत्काल सहायता प्रदान की है। मंडेलिया के पुत्र और युवा नेता इरशाद मंडेलिया ने स्वंय पीडितों के पास जाकर उनकी सुध ली और एक-एक लाख रूपए प्रदान किए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गाजसर गेनाणी टूटने से गाजसर गावं के कई घरों में पानी भर गया और लोगो को नुकसान हुआ। भामाशाह रफीक मंडेलिया को ज्योंहि इसका पता चला उन्होने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल अपने पुत्र इरशाद मंडेलिया को वहां भेजा। युवा नेता इरशाद मंडेलिया, सभापति पायल सैनी, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, उपसभापति प्रतिनिधि रमजान खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. हुसैन निर्वाण, पंचायत समिति सदस्य सुनिल मेघवाल प्यारेलाल दानोदिया आदि ने पीडित सुरेश, मुकेश एवं तुलसीदेवी के परिवारों को एक-एक लाख रूपए की सहायता प्रदान की। मंडेलिया ने बताया कि पीडित परिवारों को शासन-प्रशासन की तरफ से भी मदद मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे। इस मौके पर सभापति पायल सैनी ने बताया कि रफीक मंडेलिया ने हमेशा पीडित मानवता की सेवा की मिसाल पेश की और सदैव अपनी जेब से पैसा खर्च कर लोगो को राहत दी है। उन्होने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी जरूरतमंदों एवं पीडितों की सेवा में मंडेलिया सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होने कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले लोगो को मंडेलिया के ऐसे कार्यो से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस दौरान युवा नेता नारायण बालाण, विमल शर्मा, अनिस खान, गोकुल शर्मा, संजय भाटी, चंद्रप्रकाश, शाहरूख खान, सोनू खान, नोमान सैयद, इस्माईल भाटी, आबिद खान जाबासरिया, रामचंद्र सुण्डा, किशोर धान्धू, कैलाश मेघवाल, तारिख नागौरी, असलम खान मोईल, खालिद कुरेशी, शिवकुमार शर्मा, आरिफ रिसालदार, विनोद शर्मा, सुर्यप्रकाश वर्मा, अनिल बालाण एवं ग्रामीण तथा ग्रामीण जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।