चूरू। राज्य सरकार द्वारा घोषित रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा अन्तर्गत सोमवार को वीकेड कफ्यू के अन्तिम दिन कोरोना गाईड लाईन का उल्लघन करने पर शहर में तीन दुकानो को सीज किये जाने की कार्यवाही किये जाने के साथ ही बिना मास्क पाये जाने पर पांच लोगो के चालान काटे जाकर 1100 सौ रूपये की जुर्माना राशि वसुल की गयी। नगरपरिषद आयुक्त हेमाराम चैधरी ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा गठित उडनदस्ते की टीम ने पंखा सर्किल से सुभाष चैक रोड पर करीब एक बजे दुकान खोलकर सामान देते हुये पाये जाने पर सिरोहा ट्रैडर्स को तथा जौहरी सागर से आगे और जलेबी चैराहा से पहले हार्डवेयर के गोदाम से आटो रिक्शा में सामान भरवाते समय मुरारीलाल नामक की गोदाम को तथा स्टेशन रोड पर यूनियन बैक के पास एसआर आप्टिकल की दुकान नियम विरूद्ध खुली पाये जाने पर सीज की कार्यवाही की गयी। कार्यवाही के दौरान टीम प्रभारी राकेश शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सीताराम मीणा, पीआरओ किशन उपाध्याय, लाईट ईस्पेक्टर राकेश निमेल मौजुद रहे। आयुक्त हेमाराम चैधरी ने आमजन से कोरोना गाईड लाईन की पालना किये जाने की अपील करते हुये कहा है कि यदि कोरोना को हराना है तो सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशो की आमजन को पालना करनी होगी तभी इस कोरोना क चैन को हम तोड पायेगे।