‘जिंदगी को चुने – तम्बाकू को नहीं’ विषय पर लाईव वेबीनार 30 मई को

0
466

जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, तम्बाकू प्रकोष्ठ के राज्य नोडल अधिकारी सहित अभिनेता ख्याली सहारण जुड़ेंगे वेबिनार में, चिकित्सा विभाग, संप्रीति संस्थान, फिल्मस्थान एवं ओएसिस सैनिक स्कूल के संयुक्त सौजन्य से होगा आयोजनतम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर रात नौ बजे से आईईसी चूरू, ख्याली सहारण एवं सुरक्षा संवाद के सोशल मीडिया हैंडल्स पर होगा लाइव प्रसारण

चूरू। राष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस की पूर्व संध्या 30 मई 2021 रविवार रात नौ बजे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा संप्रीति संस्थान, फिल्मस्थान एवं ओएसिस सैनिक स्कूल के तत्वाधान में सोशल मीडिला हैंडल्स फेसबुक व यूट्यूब पर लाईव वेबिनार का आयोजन किया जायेगा। सोशल मीडिया हैंडल्स पर लाइव प्रसारण आईईसी चूरू, ख्याली सहारण एवं सुरक्षा संवाद फेसबुक पेज पर होगा। ‘जिंदगी को चुने – तम्बाकू नहीं’ विषय पर होने वाले इस लाईव वेबीनार में हास्य क्षेत्र से जुड़े अभिनेता ख्याली सहारण तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में बतायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज शर्मा ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस पर आमजन को तम्बाकू पदार्थों से होने वाले गंभीर रोगों से जागरूक करने के लिये लाइव वेबीनार का आयोजन किया गया हैं। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला नोडल अधिकारी डॉ. भंवरलाल सर्वा ने बताया कि लाईव वेबीनार में मुख्य वक्ता जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा होंगे। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस आमजन तक तम्बाकू पदार्थ छोड़ने को लेकर संदेश देंगे। राज्य स्तर से तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के राज्य नोडल अधिकारी डॉ.एस.एन.धौलपुरिया आमजन को तम्बाकू पदार्थों के सेवन से होने रोगों तथा बचाव के उपचार के बारे में बतायेंगे। तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की जिला सलाहकार डॉ.लाड कंवर ने बताया कि वेबीनार का मुख्य उद्देश्य आमजन में जागरूकता लाना तथा तम्बाकू पदार्थों के दुष्प्रभाव से कैसे बचा जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here