चूरू। हेमकुंट फाउंडेशन द्वारा चूरू के जिला अस्पताल का आक्सीजन मास्क उपलब्ध करवाए गए है। रतनगढ निवासी व दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत दिनेश कटारियास के आर्थिक सहयोग से पांच आक्सीजन रेग्युलेटर डीबी अस्पताल में कोविड प्रभारी डॉ. साजिद चौहान को उपलब्ध करवाए।प्रोफसर दिनेश कटारिया इंटरनेशनल एनजीओं से जुडे है और चूरू ही नही वरन पूरे देश में अपना सहयोग पंहुचा रहे है।कोविड प्रभारी डॉ. साजिद चौहान ने भामाशाहों का आभार जताया।आपको बता दे कि पिछले दिनों अस्पताल प्रशासन से विभिन्न मेडिकल उपकरणों की कमी की सूचना मिलने पर जिलें के भामाशाह खुले हाथों से अस्पताल प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आ रहे है।इस अवसर पर समाजसेवी हसन रियाज चिश्ती, आरजे ब्लड हेल्पलाइन के जिलाध्यक्ष अमजद तुगलक, आसिफ टीपू खान, सचिन जांगिड़, राहुल खेमका, यूनुस अली आदि उपस्थित थे।